रुद्रपुर, जून 21 -- गूलरभोज। पतंजलि योगपीठ युवा भारत और भाजपा मंडल के तत्वावधान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर आयोजित किया गया। रामलीला मैदान में योग शिक्षक अरुण कुमार ने शिविर में मौजूद लोगों को व्यायाम, आसान और प्राणायाम करवाए। साथ ही योग के महत्व के बारे में बताया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतुल पांडे, तरुण दुबे, महेश सागर, गिरीश दुबे, गुरमेल सिंह, राकेश सिंह, इंदर सिंह राठौड़, प्रकाश कोश्यारी, बाबूराम, गुलशन अनेजा, कैलाश शर्मा, चेतराम सिंह, राजेश कुमार, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...