रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- गूलरभोज। तराई कला संगम श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के नौवें दिन लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध और मेघनाद वध का मंचन किया गया। सुषेण वैद्य की भूमिका निर्देशक गिरीश दुबे, राम की सूरज, लक्ष्मण की पवन डोगरा, हनुमान की राजू पासवान, रावण की तरुण दुबे, कुम्भकरण की सुरेंद्र यादव और मेघनाद की अभिषेक सरकार ने निभाई। यहां विजेंद्र यादव, संजीव भटेजा, इंदर सिंह राठौर, ओपी डोगरा, चंचल धपोला, सुरेश धपोला, रमेश सागर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...