रुद्रपुर, जनवरी 31 -- गूलरभोज। यूएसनगर के गूलरभोज में करंट की चपेट में आकर एक दुधारू गाय की मौत हो गई। वन विभाग से सेवानिवृत टी ड्राइवर बहादुर राम की गाय लोहे के खोखे में करंट आने से उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहादुर राम ने बताया गाय खोलकर चराने ले जा रहा था। की वही रेलवे फाटक के समीप एक खोखे में से टकराते ही गाय की तड़प- तड़प कर मौके मर मौत हो गई। जानकारी मिली कि खोखे में करंट आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...