सहारनपुर, सितम्बर 27 -- गूघाल मेले में शुक्रवार की देररात एक अनियंत्रित कार ने अफरा-तफरी मचा दी। बच्चों को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे 3-4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कार ने मेले में घूम रहे कई लोगों को टक्कर मारकर चोट पहुंचाई। साथ ही अन्य वाहन भी कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गए। घटनाक्रम के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायल चालक इमरान को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और दूसरे पक्ष के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया। वहीं, भैरव मंदिर चौकी प्रभारी पंकज ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने आर...