शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- तिलहर। नेपाल से सवारियों को लेकर लौट रही बस तिलहर-निगोही मार्ग पर खाई में जा गिरी। बस में 56 यात्री सवार थे, इजिनमें 20 महिलाएं, 12 बच्चे और 24 पुरुष शामिल थे। चालक ने गूगल मैप देखकर लखनऊ-दिल्ली हाईवे के बजाय शॉर्टकट रास्ता चुना था। सुबह लगभग 3:30 बजे डड़िया गांव के पास चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। प्रभारी कोतवाल दिनेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और 56 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बस खाई में गिरने के बाद जेसीबी मशीन से उसे सड़क पर लाया गया। चालक अमनदीप ने बताया कि नेपाल बॉर्डर से जालंधर ज...