गंगापार, अगस्त 30 -- क्षेत्र में गणेशोत्सव को लेकर चारों ओर भक्ति का माहौल है। पंडालों में विराजे गजानन की सुबह-शाम विधि-विधान से पूजा-अर्चना हो रही है। आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। हर तरफ गणपति बप्पा मोरया और देवा जय गणेशा के स्वर गूंज रहे हैं। भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है, वहीं बच्चे भी उत्साहपूर्वक आयोजन में शामिल हो रहे हैं। जारी बाजार के गड़ैया कला रामलीला मैदान में आकर्षक गणेश पंडाल बनाया गया है, जहां श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गजानन का पूजन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...