बांदा, दिसम्बर 30 -- बांदा संवाददाता। आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वरधाम सरकार) की आगामी भव्य श्रीहनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के उपलक्ष्य में शहर एवं बिसंडा बाजार में उत्साहपूर्वक पीले अक्षत का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा नेता व बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जन-जन को कथा में सम्मिलित होने का भावपूर्ण निमंत्रण दिया गया। बताया कि यह दिव्य कथा आगामी 16 से 20 जनवरी तक शहर के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित की जा रही है। नगर में अक्षत वितरण यात्रा का शुभारंभ शहर के मोहल्ला बलखंडीनाका, महेश्वरीदेवी चौक, अमर टॉकीज, बाबूलाल चौराहा और कालीदेवी मंदिर होते हुए गणेश भवन तक की गई। बागेश्वरधाम समिति के समन्वयक दीपक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, विनोद जै...