बागपत, नवम्बर 2 -- सहालग शुरू होते ही शहर से निकलने वाले हाईवे से लेकर बाजार और गलियां तक जाम से जूझने लगी है। शनिवार रात्रि से लेकर रविवार को भी लोग जाम से बेहाल रहे। इसका कारण विवाह मंडपों की बेतरतीब व्यवस्था रही। बागपत में भी दिनभर जाम के हालात बने रहे। शनिवार के बाद रविवार को भी लोग काफी परेशान रहे। खासकर हाइवे पर स्थिति सबसे अधिक खराब रही। वाहन सवार यात्री ही नहीं स्थानीय लोग भी फंसे रहे और जाम में जूझते रहे। शनिवार की शाम से लेकर रविवार तक शहर जाम के झाम से जूझता रहा। बारातघरों के बाहर गाड़ियां सड़क पर खड़े होने से जाम लगा रहा। जाम में रोडवेज बसों व अन्य वाहनों के साथ कई जगह एबुलेंस भी फंसी रही। छपरौली चुंगी, दिल्ली रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। विवाह मंडपों के बाहर डीजे बजते रहे, बराती नाचते रहे और लोग जाम से बेहाल रहे। दरअ...