बरेली, नवम्बर 2 -- देवोत्थान एकादशी पर जिले में बैंड, बाजा-बारात की धूम रही। सैकड़ों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। लोग डीजे, शहनाई और बैंड की धुन के साथ ढोल की थाप पर जमकर थिरके। वहीं शादी समारोहों के चलते शहर में देर रात तक जाम लगा रहा। देवोत्थान एकादशी पर बैंडबाजा, डेकोरेशन एवं शहर के गेस्ट हाउसों की बुकिंग पूरी तरह से फुल रही। ज्वेलर्स, कपड़े, गिफ्ट गैलरी, ब्यूटी पार्लर, सैलून पर ग्राहकों की भीड़ रही। उधर काफी संख्या में शादियां होने के चलते देर शाम तक पीलीभीत बाई पास रोड, बदायूं रोड, किला रोड पर जाम के हालात बने रहे। इस दौरान वाहन रेंग-रेंगकर गुजरते रहे। शहर के सभी होटल, बारातघर, धर्मशाला, रिसोर्ट के अलावा लोगों ने सड़कों व खाली पड़ी जगहों पर टेंट आदि लगाकर विवाह किया। सबसे ज्यादा पीलीभीत बाईपास, मिनी बाईपास, स्टेडियम रोड, बदायूं रोड, क...