आगरा, अगस्त 14 -- प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। शुभारंभ निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने किया। कृष्ण जन्मोत्सव पर नन्हे-मुन्ने छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एंड्रोमेडा सदन के छात्रों ने शिव के कृष्ण दर्शन पर आधारित नाटक की झलक प्रस्तुत की, जबकि अन्य छात्रों ने कृष्ण की स्तुति करते हुए नृत्य पेश किया। मटकी फोड़ कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर इंटर हाउस फैंसी ड्रेस, द्वितीय जिला रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025, अंग्रेजी वाद-विवाद और डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ. गुप्ता ने कृष्ण जन्माष्टमी पर निष्काम भाव से कर्म करने की प्रेरणा दी और कहा कि यह पर्व खुशी का अवसर...