प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। तेरह दिनों के अंतराल के बाद बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर का परिसर सोमवार को जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के उद्घोष से गूंजने लगा है। दस अगस्त को बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद रविवार को पूरे दिन मंदिर की साफ-सफाई और मलबा हटाने का कार्य किया गया था। सोमवार को सुबह सात बजे पवनसुत का विधि विधान के साथ पंच द्रव्य से अभिषेक किया गया। पवनसुत की चल मूर्ति को कार्यालय कक्ष से लाकर गर्भगृह में स्थापित किया गया। मंदिर के महंत बलवीर गिरि की अगुवाई में पुजारियों व शिष्यों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...