आजमगढ़, जुलाई 22 -- संजरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के मंदिरों में सोमवार को दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। क्षेत्र के रामजानकी मंदिर, शिवालय शिव सरोवर, दरिया शिव मंदिर, कोठियां शिव मंदिर, लाडपुरा शिवमंदिर, मवेशी सरायमीर दुर्गाजी मंदिर, रोडवेज शिवमंदिर, सब्जी मंडी सरायमीर, खानपुर शिवालय आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने बेलपत्र, फल-फूल, पंचमेवा, दूधजल, अगरबत्ती, नारियल आदि चढ़ाकर लोगों ने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की। इलाके में हर-हर बम-बम का जयकारा गूंजता रहा। रामजानकी मंदिर शिवालय छित्तूपट्टी में पंडित श्यामसुंदर पाठक ने भक्तों को भोलेनाथ की कथा सुनाई। पातालनाथ झारखंडे महादेव मंदिर में होता रहा जलाभिषेक बिलरियागंज। क्षेत्र के पातालनाथ झारखंडे महादेव मंदिर जलालपुर बड़िहारी में सोमवार को जल...