बागपत, अप्रैल 19 -- गुड़ फ्राईड़े पर क्षेत्र भर की चर्चो में विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। अनुयायियों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया। खेकड़ा के विजय नगर की सेंट पीटर्स चर्च में पादरी मांगा मसीह ने प्रभु यीशु के सात वचनों पर प्रकाश डाला। बताया कि प्रभु ने मानव मात्र की भलाई के लिए अपना बलिदान दिया। हंसते हुए सलीब पर चढ गए। चर्च में अनेक गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु की महिमा की गई। सत्यपाल सिंह, जगमोहन, कर्नल सिंह, अमित, संजय, अमरीश, बिजेन्द्र, सरिता, गीता, लक्ष्मी, सोनिया आदि शामिल रहे। रटौल और ललियाना में गुड फ्राईड़े पर चर्चों मे विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। फादर साहेदास ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमेशा दूसरो की भलाई के लिए काम किया और दूसरो के लिए ही अपना बलिदान दिया। प्रार्थना में ब्रदर टाईसन, मास्टर अनिल, जोजफ,अरूण, विशाल, दयाल, ...