भभुआ, मई 2 -- रामपुर। न्यू कैमूर स्पोर्ट्स क्लब की महिला फुटबॉल टीम सबार की खिलाड़ी गुड़िया कुमारी का चयन खेलो इंडिया महिला फुटबॉल नेशनल में किया गया है। पूरे प्रदेश में कुल 30 महिला फुटबॉल खिलाड़ी का चयन प्रशिक्षण के लिए हुआ था। प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात 22 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया नेशनल के लिए चयन किया गया, जिसमें गुड़िया कुमारी कैमूर की एकमात्र खिलाड़ी है। वह रामपुर प्रखंड के सबार गांव निवासी रामजी चौधरी की बेटी है। यह जानकारी टीम प्रबंधक डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह, कोच गुदरी शर्मा ने दी। उसका प्रशिक्षण पांच अप्रैल से समस्तीपुर में शुरूहुआ था। पांच मई से बरौनी खेल मैदान, बेगूसराय में होने वाले नेशनल महिला खेल में बिहार की ओर से गुड़िया खेलेगी। पहला मैच बिहार बनाम तमिलनाडु के बीच होगा। वैश्य महासभा की कोर कमेटी गठित भभुआ। शहर मे...