पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- बिलसंडा, संवाददाता। सवर्ण आर्मी कार्यकर्ता तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को ब्लाक में जुटे। ज्ञापन सौंपने को खंड विकास अधिकारी के न पहुंचने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की कतारें लग गईं। एसडीएम व सीओ ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया और ज्ञापन लिया। सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार शंखधार के नेतृत्व में शनिवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकर्ता बिलसंडा ब्लाक में पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने एससी-एसटी एक्ट समाप्त करने, सवर्ण आयोग का गठन करने, जातिगत आरक्षण समाप्त कर उसे आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत वो लोग ब्लाक पहुंचे। लेकिन ज्ञापन लेने के लिये जब खंड विकास अधिकारी को फोन किया तो वो नहीं आये। गुस्साए कार्यकर्त...