आगरा, फरवरी 24 -- सूफी संत ख्वाजा शैख़ सैय्यद फातिहउद्दीन बल्खी अल्मारु़फ ताराशह चिश्ती साबरी के उर्स तीसरे दिन दरगाह मरकज साबरी कंपाउंड आगरा क्लब में जायरीनों, हाजरिनों व मुरेदिनों ने गुलाब जल से मजार ए मुबारक का गुस्ल स्नान कराया। संदल और इत्र पेश किया। गुल पोशी की गई। सभी ने देश में अमन चैन के साथ एकता और भाईचारे की दुआ की। कार्यक्रम की कड़ी में बेहरुनी और मकामी शायरों ने शिरकत कर मुशायरे का आगाज किया। इस दौरान दीपक कुमार, रिजवान रईसउद्दीन प्रिंस, हाफिज इस्लाम कादरी, हाफिज, अब्दुल रज्जाक, अनीस साबरी, आरिफ साबरी, परमजीत सिंह, दिनेश बघेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...