रुडकी, जुलाई 3 -- कलियर दरगाह ईमाम साहब में हचरत अबू सालेह उर्फ इमाम पाक का सालाना अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स की आखिरी रस्म गुसल शरीफ के बाद उर्स सम्पन्न हुआ। अकीदतमन्दों ने उर्स में शिरकत कर मुराद मन्नतें मांगी। गुरुवार को दरगाह साबिर पाक के सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी, साहिबजादा शाह यावर ऐजाज साबरी, शाह खालिक समेत अन्य अकीदतमंदों ने उर्स की आखरी रस्म गुसल शरीफ अदा की। इसी के साथ उर्स का समापन हो गया। बुधवार रात के बाद नमाज ईशा सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने उर्स की मुख्य रस्म कुल शरीफ अदा की। शाह अली एजाज साबरी हाफिज सऊद साबरी समेत अन्य उलेमाओं ने देश में अमनो अमान के लिए हाथ उठा कर दुआ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...