चाईबासा, जून 25 -- गुवा । भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर गुवा जगन्नाथ मंदिर में भव्य तैयारी चल रही है। इसको लेकर रथ का रंग रोगन कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्नान पूर्णिमा के बाद भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और देवी सुभद्रा के अस्वस्थ होने पर पंद्रह दिनों से दशमूलारिष्ठ औषधि से उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार को पूर्णरूप से स्वस्थ होने के खबर के बाद चतुर्धा मूरत श्रद्धालुओं को नव योवन वेश में दर्शन देने की बात पुजारी जितेंद्र पंडा ने कही। दिनांक 27 जून शुक्रवार को श्री गुंडीचा रथ यात्रा गुवा जगन्नाथ मंदिर से बैंक ऑफ इंडिया मोड़ से मुख्य सडक होकर सेल कार्यालय व कच्छी कॉलोनी के रास्ते विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी के लिए रवाना होगी। 01 जुलाई को संकट तारिणी व्रत और 05 जुलाई को घूरती रथयात्रा का आयोजन जगन्नाथ मंदिर समिति द्वारा कराया जायगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...