चाईबासा, जून 14 -- गुवा । गुवा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में झूला झूलकर रोजो पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। लोग अपने अपने घरों में रस्सी से झूला बनाकर झूला को सुंदर ढंग से फुल और आम के पत्तों से सजाते संवारते नजर आए वही नुइयाँ,गंगदा ,रोवाम और लिपुंगा गांव मे पेड़ पर झूला टांग कर बच्चे झूला झूलने में व्यस्त रहे । घरों में चावल के आटा से पीठा,व तरह तरह के पकवान बनाया गया । विशेषकर कुंवारी कन्याएं हाथों मे मेहँदी लगाकर व नए परिधानों में सज धजकर एक दूसरे को रोजो संक्रांति का बधाई देते व झूला झूलते नजर आए। शनिवार को पहला रोजो,रविवार को रोजो संक्रांति,सोमवार को भुदाह और मंगलवार को बासुमति स्नान से रोजो पर्व संपन्न किया जायगा । इसी दिन से धरती माँ के राजस्वला होने व बारिश होने का शुभ संकेत मिलने की बात कही जाती है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...