चाईबासा, जून 30 -- गुवा । गुवा बाजार में शनिवार देर रात लगभग 9:30 बजे बिजली के खंभे में करंट आने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश से बचने के लिए गाय खंभे से सट गई, और बिजली प्रवाहित होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खास बात यह रही कि बिजली के पोल के पास एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी, और वहां भीड़ जमा थी। अगर यह हादसा कुछ देर पहले या थोड़ी भीड़ के समय होता, तो कोई बड़ा मानव हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से पूछा है कि क्या किसी की जान जाने के बाद ही खंभे ठीक किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...