जमशेदपुर, जून 27 -- गुवा से भागी एक युवती की तलाश में आदित्यपुर के आरपीएफ जवानों ने गुरुवार रात स्टेशन पर मेमू ट्रेन में जांच अभियान चलाया लेकिन युवती नहीं मिली। बताया जाता है कि, युवती के घर से भागकर गुवा मेमू ट्रेन के माध्यम टाटानगर आने की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को देकर केस भी दर्ज कराया था। छानबीन के दौरान गुवा पुलिस ने युवती को बरामद करने में आरपीएफ से मदद मांगी थी। युवती के नहीं मिलने से आरपीएफ ने गुवा पुलिस को अवगत करा दिया। बताया जाता है कि युवती को बरगला कर भगाने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...