चाईबासा, मई 29 -- गुवा संवाददाता। गुवा के कच्छीधौड़ा कॉलोनी में श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ का हुआ शुभारंभ। इसका उद्घाटन श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ के कमेटी अध्यक्ष राजा ठक्कर ने किया। इसमें बंगाल, ओडिशा एवं झारखंड से आए संकीर्तन मंडली 24 पहर 48 घंटे तक संकीर्तन करेंगे। बुधवार सुबह संकीर्तन मंडली व पुजारी प्रभात कुमार पाणीग्राही द्वारा कारो नदी से कलश यात्रा निकालकर कच्छीधौड़ा स्थित कीर्तन मंडप में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मिलन ठक्कर, राजू चौबे, नरेश चौबे, पप्पू चौबे, मनीष ठक्कर, रोहित मिश्रा, बबलू चौबे, संतोष कुमार चौबे, शत्रुघ्न मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...