चाईबासा, जनवरी 12 -- चाईबासा। जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 43वीं जेकेएआई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, राष्ट्रीय कराटे ट्रेनिंग कैंप ,13वीं भेटरेन कराटे चैंपियनशिप सह 18वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी के असाम में किया जा रहा है। यह जानकारी सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप 16 से 20 जनवरी तक चलेगा। उक्त 5 दिवसीय कराटे चैंपियनशिप के साथ-साथ राष्ट्र कराटे प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया है। ब्लैक बेल्ट की परीक्षा के अलावा राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक,परीक्षक एवं जज- रेफरी की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उक्त चैंपियनशिप में जापान के जेकेए हेडक्वार्टर प्रशिक्षक 7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट सिहान तातसुया नाका, 7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट सिहान ताकुया तानियामा और जेकेए इंडिया के मुख्य कराटे प्र...