मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। फिरोजाबाद जेल से हिस्ट्रीशीटर गुलसनव्वर को पेशी पर मुजफ्फरनगर लेकर आ रहे पुलिसकर्मियों की वेन हादसे का शिकार हो गई। हादसे में हिस्ट्रीशीटर और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। गुलसनव्वर मुजफ्फरनगर के गांव सीकरी का रहने वाला था। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी गुलसनववर (55) को गुरुवार सुबह फिरोजाबाद जेल से मुजफ्फरनगर पेशी के लिए लाया जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे पुलिस वैन अलीगढ़ जनपद के गांव चिकावटी के पास खडे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में पांच पुलिसकर्मी और गुलसनववर को वैन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गुलसनव्वर और तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी थी। गुल सनववर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे शोक की लहर दौड़ गई। गुल सनववर के परिवार में माता मुरसलीना, पत्नी हशरुबा व पुत्र अरबाब, पुत्री गुड़िया, अफशा, ...