साहिबगंज, अक्टूबर 14 -- साहिबगंज। शहर के गुल्लीभट्ठा में 1930 से बमकाली की पूजा हो रही है। यहां की मां काली प्रतिमा देखने शहर ही नहीं दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। यहां पर काली पूजा का आरंभ किसने कराया या किया यह अज्ञात है। मुहल्ले के बुजुर्गों के मुताबिक यह जागृत स्थान है। इस काली मंदिर की शक्ति काफी है। इस कारण आम दिनों में भी लोग यहां पूजा करने आते हैं। प्रत्येक अमावस्या पर यहां पूजन होता है। पहले यहां बमकाली की 18 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा बनती थी। लेकिन रेलवे की ओर से शहर से हाईटेंशन तार गुजारने के चलते अब इसका आकार छोटा कर करीब 15 फीट किया गया है। बमकाली की प्रतिमा की विशालता का अनुमान ऐसे लगाया जा सकता है कि विसर्जन आदि के लिए वाहन पर चढ़ाने के लिए खास इंतजाम करना पड़ता है। गंगा में बम काली की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए क्रेन का सहारा ...