मेरठ, नवम्बर 4 -- मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में गुल्लक मेरी खुशियां किसी की का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों एवं अध्यापकों में सेवा और परोपकार की भावना का विकास करना रहा। प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस पर अध्यापकों व छात्रों को गुल्लक प्रदान की जाती है और प्रतिमाह अध्यापक व छात्रों को 100 रुपये और 20 रुपये जमा करने को प्रेरित किया जाता है। नवंबर माह में सभी गुल्लकों को तोड़कर एकत्र धनराशि को नोएडा स्थित अनाथालय बाल कुटीर, गोशाला, अपना घर व कुष्ठ आश्रम में दान किया जाता है। विद्यालय प्रबंधक राहुल केसरवानी द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 नवंबर 2014 में की गई थी। प्रबंधक राहुल केसरवानी और प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने अपनी गुल्लकों को तोड़कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन हेमंत सिरोही ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...