बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- प्रशासनिक आदेशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद किसान खेतों में पराली जला रहे है। मंगलवार को नेशनल हाईवे 334 गांव छपरावत के समीप एक खेत में पराली जलती पाई गई। दिन के समय में भी ऐसी घटना सामने आई। पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। प्रशासनिक निर्देशों में किसानों से पराली को एकत्रित कर गौशालाओं में भेजना और खेतों में ना जलाने की अपील की गई है। इन अपीलों के बावजूद किसान सरकारी आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं। हालांकि पराली जलाने को लेकर किसानों के साथ गोष्ठियां की जा रही हैं। इसके बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। लोगों ने मांग की है कि पराली जलाने वाले किसानों पर कार्यवाही के लिए टीम लगाई जाए और उ...