गया, मार्च 20 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। प्रायोगिक परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को सभी शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। कार्यक्रम में विभाग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों के जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ गुलाल लगाकर इस सत्र के अंतिम दिन एक दूसरे से संबंध बनाए रखने की संकल्प ली कि जीवन में जहां कहीं भी मिले तो हम लोगों की यादें ताजा हो जाए। इस मौके पर डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ रवि कुमार सिंह, डॉ एकता वर्मा, डॉ खालिद अहमद, डॉ के के मिश्र, राजेश प्रसाद, दिनेश झा, मो जियाउद्दीन, रंजीत कुमार, महेश यादव, भुनेश्वर यादव, मंचन रविदास, गणेश सिंह छात्रा मोनिका, राधा रानी, विजय ...