पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिले में मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। इससे लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं और बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री भी शुरू हो गयी है। ठंड बढ़ते ही लोग बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। नवम्बर माह के पहले सप्ताह से ही गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। सुबह और शाम के वक्त ठंड ज्यादा महसूस हो रही है। सुबह दस बजे तक मौसम में गर्मी आने पर लोग बिना गर्म कपड़े के ही चलते है। शाम के समय लोग स्वेटर और जैकेट से साथ घर के बाहर निकल रहे हैं। वहीं हल्की ठंडी हवा चलने से ठंड का एहसास रात के समय हो रहा है। वैसे मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलसिय व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं अस्पताल में भी कफ-एंड-कोल्ड के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दि...