बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। मौसम में आए बदलाव का सीधा असर अब बिजली खपत पर दिखाई देने लगा है। दीपावली से बढ़ी गुलाबी ठंड के चलते लोगों ने एसी चलाना बंद कर दिया है, जिससे जिले में प्रतिदिन औसतन 55 मेगावाट बिजली की खपत घट गई है। बिजली विभाग के अनुसार, 20 अक्तूबर से जिले में रोजाना की औसत खपत 417.12 मेगावाट दर्ज की जा रही है, जो इससे पहले 475 मेगावाट प्रतिदिन तक पहुंच रही थी। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पिछले वर्ष अक्तूबर से नवंबर माह के दौरान खपत अपने उच्चतम स्तर पर थी, क्योंकि उस समय मौसम में गर्मी बरकरार थी और घरेलू तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में एसी का उपयोग जारी था। इस बार अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से तापमान में गिरावट आने के साथ ही एसी और कूलर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल लगभग बंद हो गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि व...