नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- - ठंड बढ़ते ही शहर के बाजारों में सजी गर्म कपड़ों की दुकानें, बढ़ने लगी ग्राहकों की भीड़ - ऊनी कपड़े, स्वेटर और जैकेट की खूब हो रही बिक्री ट्रांस हिंडन, अफजल खान। गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही शहर के बाजारों में एक बार फिर रौनक लोट आई है। गर्म कपड़ों की दुकानें सजकर तैयार है। बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है। सुबह से ही इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, घंटाघर समेत अन्य इलाकों के बाजारों में ग्राहक जमकर खरीददारी कर रहे है। ऊनी कपड़ों की दुकानों पर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दुकानदारों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार लोग पहले से ही गर्म कपड़ों की खरीददारी में जुट गये है। इन दिनों बाजार में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के कपड़ों की अधिक मांग है। इस बार दुकानदारों...