पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति में निर्माण कार्यों का निरीक्षण सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने पुल निगम के कार्यपालक अभियंता के साथ किया। यहां मार्केटिंग यार्ड में व्यापारी, कृषक एवं मजदूरों से मिलकर उनकी कठिनाई को जाना। पुल निगम के अधिकारी को सड़क मोटरेबल बनाने के साथ निर्माण कार्य पारदर्शिता एवं प्राक्कलन के अनुसार करने का सख्त निर्देश दिया। विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में गुलाबाबग मार्केट यार्ड में पहले चरण के कार्य में यार्ड की बाउंड्री वॉल, नाला, सड़क तथा यार्ड का पिछला गेट का निर्माण हुआ है। जिससे ट्रकों का आवागमन सुगम हुआ। पुल निगम के अधिकारी ने विधायक को मार्केट यार्ड में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। दूसरे चरण के कार्य में 218 दुकान बनकर तैयार है । वॉच टावर, 72 मीट...