भागलपुर, जून 15 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बीते शुक्रवार सुबह पांच बजे नाथनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर बगीचा में स्थानीय निवासी प्रकाश पासवान के बेटे गुलशन पासवान की हत्या कर बदमाशों ने शव आम के पेड़ में लटका दिया था। शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के भाई रवि पासवान ने नाथनगर पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है। जिसमें भाई की हत्या करने का आरोप शंकर मंडल उर्फ नोलिया, मंटू मंडल, चंदन मंडल, विनय उर्फ बिनो मंडल, सुलो मंडल पर लगाया है। रवि ने बताया कि इन सभी आरोपितों के साथ मृतक गुलशन के पिता का जमीन विवाद चलता है। एक महीना पहले ही उसका भाई गांव आया था। उसी समय से सभी नामजद अभियुक्त उसकी हत्या की साजिश में जुटे थे। घटना की रात घर के पास स्थित मथुरापुर बगीचा में भाई रात को बांस के मचान पर सोने चला गया। अकेला पाकर सभी आरोपियों ने मिलकर ...