बदायूं, अक्टूबर 8 -- शासन स्तर से लंबे समय के बाद आखिरकार खनन अधिकारी पर चाबुक चल ही गया। लंबे समय से शिकायतें खनन अधिकारी की हो रही थीं लेकिन कार्रवाई से खनन अधिकारी बचे हुए थे। अब शासन ने शिकंजा कटते हुए बृजबिहारी को हटा दिया है और चंदौली से नये खनन अधिकारी भेजे हैं। मंगलवार को उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें बदायूं के खनन अधिकारी बृज बिहारी को तत्काल प्रभाव से बदायूं से हटाते हुये उन्हे इटावा भेजा है। वहीं, शासन ने चंदौली के खनन अधिकारी को बदायूं का खनन अधिकारी बनाया है। जल्द ही नवागत खनन अधिकारी गुलशन कुमार बदायूं आकर चार्ज लेंगे। बतादें कि वर्तमान खनन अधिकारी बृज बिहारी को शासन ने तत्काल जनपद छोड़ने एवं डीएम बदायूं को तत्काल रिलीव करने को निर्देशित किये हैं। बीते दिनों म्याऊं-दातागंज क्षेत्र में उन्होंने बड़ी कार्रवाई की थी औ...