पलामू, अप्रैल 27 -- हुसैनाबाद। शहर के गुलबाग स्टेडियम का जलमीनार एक साल से खराब है। इससे आम लोग पेयजल के लिए परेशान रहते हैं। गर्मी बढ़ने से संकट और गहरा गया है। इस जलमीनार से चिकटोली मुहल्ले के 5000 को पेयजल सुविधा मिली हुई थी। पास में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी पानी पीते थे। 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जिशान हसन ने बताया कि नगर पंचायत प्रबंधन ने करीब दो वर्ष पूर्व जलमीनार लगाया था। परंतु छह माह बाद ही वह खराब हो गया। जल मीनार का मोटरपंप खराब हो जाने से जलापूर्ति ठप है। इस समस्या की ओर पलामू के डीसी व कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान खींचा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...