बागेश्वर, नवम्बर 11 -- कपकोट। तहसील क्षेत्रांतर्गत गडेरा ग्राम सभा में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्राम प्रधान महेश सिंह ने बताया कि हयात सिंह की बकरियां रोज की तरह चरने गए थे। गुलदार ने 13 बकरियों पर हमला किया। उन्होंने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन दरोगा अक्षय कुमार व वन आरक्षी लीला व वन आरक्षी राजेश मौके पर पहुंचे। विभाग को आठ बकरियों के शव मिले हैं। पशुपालन विभाग भी मौके पर पहुंचे। वन दरोगा अक्षय कुमार ने बताया कि पांच बकरियों की खोज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...