बिजनौर, सितम्बर 20 -- शेरकोट। गांव भगोता में शुक्रवार रात गुलदार ने हमला कर बच्चे को घायल कर दिया। बच्चे की माता रीना और भाई भूरे सिंह ने किसी तरह हिम्मत कर बच्चे को गुलदार की चंगुल से छुड़ाया। शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से गुलदार को जंगल की ओर खदेड़ दिया। परिजनों के अनुसार रीना अपने दो बच्चों गायत्री रानी (4 वर्ष) और भूरे सिंह (17) के साथ रामलीला मंचन देखने जा रही थी, तभी गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गुलदार को भगाया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की। ग्रामीण सोनू, तिलक राम, बाबू सिंह, शिवम कुमार, दीपक कुमार, राजेश सिंह, शंकर सिंह और वीर सिंह ने बताया कि गांव के आसपास गुलदार का दिखना आम बात हो गई है।वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के ...