बिजनौर, अक्टूबर 29 -- गुलदार ने झपट्टा मारकर महिला पर हमले का प्रयास किया। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने घटना स्थल के समीप पिंजड़ा लगाया है। मंगलवार को दोपहर गांव भिक्कावाला निवासी ओमप्रकाश की पत्नी हेमलता चारा लेने खेत पर जा रही थी। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार अचानक बाहर निकलकर उस पर झपट्टा मारकर उस पर हमलाकर हो गया। ब्रह्मपाल सहित मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर शराबा करके गुलदार को वहां से खदेड़ा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गुलदार को गन्ने के खेत में जाते देखा। इस दौरान महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों की मौजूदगी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने रेंजर को पत्र लिखकर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने क...