बिजनौर, मई 19 -- चांदपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार शाम गांव सब्दलपुर तेली में चारा लेने जंगल गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। महिला का अधखाया शव परिजनों को खेत में पड़ा मिला। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और गुलदार की तलाश में ड्रोन से कॉम्बिंग कराई। दो दिन में गुलदार के हमले से दो लोगों की मौत से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव सब्दलपुर तेली निवासी अनीस खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार शाम उसकी पत्नी शमीना (40 वर्ष) अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने जंगल गई थी। महिलाएं तो वापस आ गई, लेकिन शमीना नहीं लौटी। काफ़ी देर बाद भी शमीना के नही लौटने पर परिजन उसे तलाशते हुए जंगल पहुंचे। गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसका अधखाया शव पड़ा मिला। सूचना मि...