बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। बाइक से घर लौटते समय युवक को गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया। वहीं बादशाहपुर गांव में खेतों की सिंचाई कर रहे दो किसानों को गुलदार दिखाई दिया। शोर मचाने पर गुलदार खेतों की ओर भाग गया। दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। थाना मंडावर क्षेत्र के तितरवाला गांव निवासी कार्तिक पुत्र महेन्द्र मंडावर में दुकान पर काम करता है। सोमवार देर शाम वह गांव के पंकज कुमार के साथ उसकी बाइक पर घर जा रहा था। गांव के पास गौरी शंकर मंदिर के पास गुलदार ने कार्तिक पर झपट्टा मार दिया। इससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। शोर मचाने लोगों के आने पर गुलदार गन्ने के खेतों की तरफ भाग गया। वहीं दूसरी घटना सोमवार देर शाम गांव बादशाहपुर के जंगल की है। किसान मनोज कुमार राणा और वेदपाल सिंह खेतों की सिंचाई कर रहे थे। उन्हें खेत पर एक गुलदार दिखा...