बिजनौर, जून 21 -- गुलदार ने गोशाला में घुसकर बछिया को अपना शिकार बना लिया। गुलदार के बछिया को शिकार बनाने से लोगों में दहशत है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव रावटी में छाछरी मार्ग पर शिव शक्ति गोशाला स्थित है। गुरूवार रात में गुलदार ने गौशाला में घुसकर बछिया को अपना निवाला बना लिया। गुलदार की दहशत से ग्रामीण दहशत में है। गोशाला के संचालक विकास कुमार शर्मा ने बताया कि रात में किसी वक्त गौशाला में बछिया को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। गोशाला की चारों ओर तारबंदी हुई है। इसके बावजूद गुलदार तारबंदी के बीच से गौशाला में घुस आया और बछिया को उठाकर ले गया। गुलदार के गोशाला घुसकर बछिया को शिकार बनाने से कर्मचारी व ग्रामीण दहशत का माहौल हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने व पिंजरा लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...