बिजनौर, जुलाई 2 -- बढ़ापुर। गुलदार ने पशुशाला के बाहर बंधे बछड़े को हमला कर मार डाला। ग्रामीणों ने वन विभाग से घटनास्थल के पास पिंजरा लगवाने की मांग की है। बढ़ापुर-नगीना मार्ग पर थाने के सामने सोहित गुप्ता का आम का बाग है। इसमें उन्होंने पशुशाला बना रखी है। मंगलवार रात बछड़ा पशुशाला के बाहर बंधा था। रात्रि में गुलदार ने हमला कर बछड़े को मार डाला। सुबह होने पर सोहित गुप्ता पशुशाला पहुंचे तो बछड़ा गायब मिला। तलाशने पर बाग के बाहरी छोर पर बछड़ा मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से गुलदार बाग के आसपास घूमता दिखाई दे रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास पिंजरा लगवाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...