बिजनौर, जून 24 -- नूरपुर। गांव मंडोरा मे गुलदार ने हमला कर एक गाय पर हमला कर हत्या कर दी जबकि एक गोवंश पर झपट्टा मार कर भाग गया। सोमवार की रात मंडौरा में गुलदार ने डॉ. कोमल सिंह यादव की पशुशाला मे बंधी गाय पर हमला कर अपना निवाला बना लिया। इससे पूर्व मंडौरा के ही जयदीश सिंह की पशुशाला मे बंधे गोवंश पर गुलदार ने हमला किया लेकिन जाग होने पर वह भाग निकला। ग्रमीणों का कहना है कि कई दिनों से गुलदारो के दो जोड़े गांव में दिखाई देने से पास के गांव असदपुर धमरोली, लुत्फीपुर, मिठाई व धोलागढ़ के ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त हैं। ग्रामीण विजयपाल, प्रदीप कुमार, सतवीर सिंह व कोमल यादव आदि ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाने की मांग की हैं। ग्रामीण रात भर जाग कर गुलदार के हमले से बचने को स्वयं गश्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...