बिजनौर, जुलाई 11 -- शेरकोट। गांव रामसहायवाला में गुलदार के देखे जाने व भिक्कावाला मार्ग पर गुलदार के एक बछड़े को निवाला बना लेने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से ग्रामीण खेत पर जाने से डर रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम प्रधान पति नरदेव सिंह जब अपने खेत पर जा रहे थे तो रामसहायवाला- भिक्कावाला मार्ग पर गुलदार को देखकर सहम गए। खुद एक पेड़ की आड़ में छिपकर गुलदार के जाने की इंतजार की। हलचल होने पर गुलदार वंहा से चला गया। उधर इसी रास्ते पर रात्रि किसी समय गुलदार ने एक गौवंश को अपना निवाला बना चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन सुरक्षित हो सके। ग्रामीण नवनीत राजपूत, लवी कुमार, प्रमोद और निशांत सहित आदि ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते गुलदार को पक...