अल्मोड़ा, अगस्त 25 -- फल्द्वाड़ी प्रधान सोनू आर्या ने बताया प्राथमिक विद्यालय पनघट के पास गुलदार की दहशत है। एक साल में क्षेत्र में गुलदार 12 गायों को मार चुका है। ऐसे में लोग चिंतित रहते हैं। उन्होंने वन विभाग से तत्काल गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम से भोपाल मेहता, प्रधानाचार्य यशोदा आर्य, उमा जोशी, लीला बिष्ट, पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, नारायण चंद्र, दीपक भंडारी भी पहुंचे, वन विभाग की टीम अब वहां नियमित गश्त करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...