अल्मोड़ा, जुलाई 1 -- क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार का आतंक व्याप्त है। इस बीच ग्राम झलौली, माला और सर्प में गुलदार कई मवेशियों को निशाना बना चुका है। अब झलौली गांव के आवासीय क्षेत्र में मंगलवार सुबह गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विजय पांडे ने गुलदार का वीडियो बना लिया। गुलदार ने दो दिन पहले ललित आगरी के बछड़े पर हमला किया था। लोगों ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...