सहारनपुर, अगस्त 7 -- खेत में काम करने गए किसान पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर किसान को घायल कर दिया। शोर मचाने पर जानवर जंगल में भाग गया। हमले में जानवर के पंजे लगने से मामूली रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। क्षेत्र के गांव टिकरौल निवासी किसान मनुज पुत्र धर्मबीर सिंह ने बताया कि वह बीती देर शाम अपने खेत पर जा रहा था। जहां अचानक खेत से निकल कर आये गुलदार जैसे दिखने वाले जानवर ने उस पर हमला कर दिया। हमले में पैर पर जानवर के पंजे लगने से वह घायल हो गया। शोर मचाने पर जानवर खेतों में भाग गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल मनुज को सीएचसी नानौता पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनुज की छुट्टी कर उसे घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...