पौड़ी, दिसम्बर 2 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के देवार गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े 4 साल के मासूम पर गुलदार के हमले से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है। मंगलवार को देवार गांव में 4 साल के मासूम पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। हमले के बाद आक्रोशित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर है। उन्होंने गुलदार को मारने की मांग उठाई। कहा कि जल्द गुलदार को नहीं मारे जाने पर ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सभासद गौरव सागर, बीडीसी स...