पौड़ी, जून 4 -- दमदेवल रेंज और एकेश्वर ब्लाक में गुलदार के हमले के बाद वन विभाग ने यहां गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाने के साथ ही दस ट्रैपिंग कैमरे भी लगा दिए हैं। बीती सोमवार रात को बाजार से घर जाते समय एक ग्रामीण को गुलदार ने मार डाला था। गुलदार के हमले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने पर वन विभाग की दो टीमों ने प्रभावित क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है। गुलदार की दहशत की वजह से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को अविलंब पकड़ने की मांग करने के साथ ही गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की भी गुहार वन विभाग के अफसरों से लगाई है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया है कि एकेश्वर ब्लाक के प्रभावित क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने...