पौड़ी, दिसम्बर 4 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज की ग्राम सभा चवथ में गुरुवार को गुलदार द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाएं जाने से आक्रोशित ग्रामीणों की मांग के आगे वन विभाग झुक गया। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने गुलदार को नरभक्षी करते हुए मारने के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में डीएफओ ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने को लेकर पत्र भेजा था। गुरुवार को सुबह ही चवथ के राजस्व गांव गजल्ड निवासी 42 वर्षीय राजेंद्र को गुलदार ने निवाला बना दिया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ही वन विभाग से लेकर प्रशासन के विरुद्ध अपना रोष जाहिर किया और बढ़ते हमलों पर कड़ी नाराजगी जताई। सुबह से ही ग्रामीणों ने यहां पहुंचे वन विभाग के कार्मिकों का घेराव किया और मौके पर पहुंचे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वही...